cats00071 - कोई नई परम्परा न हो शुरू, एडीजी जोन ने दिए निर्देश।

कोई नई परम्परा न हो शुरू, एडीजी जोन ने दिए निर्देश।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
कोई  नई परम्परा न हो शुरू, एडीजी जोन ने दिए निर्देश।

cats00071 - कोई नई परम्परा न हो शुरू, एडीजी जोन ने दिए निर्देश।

अयोध्या।

अयोध्या शासन की मंशा की मुताबिक कोई नई परम्परा शुरु नहीं होनी चाहिए। आगामी पर्वों व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी से मिल बैठकर मंत्रणा कर ली जाय। सुरक्षा- व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये जाएं। ये निर्देश बुधवार को जिले के दौरे पर आए अपर महानिदेशक लखनऊ जोन पियूष मार्डिया ने दिए।

उन्होंने पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और जरुरी हिदायत दी। एडीजी जोन ने जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पुलिस की तैयारियों की गहनता से समीक्षा की। विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों से संवाद किया।

बैठक में कहा कि आगंतुकों व श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों का समतलीकरण कर आवश्यक इंतजाम किये जाएं। सुरक्षा-व्यवस्था में विशेष सर्तकता बरती जाय। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपी सुरक्षा पंकज पाण्डेय, एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *