कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र को परीक्षा देने जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। गड़ेरिया डीह निवासी शिवम महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था। उसके साथ मरुई सहाय सिंह का रहने वाला उसका दोस्त सौरभ भी था। कॉलेज से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सामने से आ रही, एक पिकअप ने शिवम को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शिवम को तुरंत सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। शिवम के भाई राजकरन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
कोतवाल लालचंद सरोज के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।