कॉमनवेल्थ गेम 2022 बारबाडोस टीम को हराकर भारतीय महिला टीम पहुंची सेमीफाइनल में।
कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला बारबाडोस की टीम के साथ खेल रही थी |भारतीय टीम ने 100 रनों के बड़े अंतर से बारबाडोस को हराकर कामनवेल्थ गेम में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम मिल गई है।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम बारबाडोस टीम को हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया ।
बारबाडोस की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही स्मृति मंधाना जल्दी आउट होने के बाद , रोड्रिग्स के साथ शैफाली वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा 43 रनों पर आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले गेंद पर आउट हो गयी।
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद तानिया भाटिया बल्लेबाजी की 5 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीप्ति शर्मा के साथ ने रोड्रिग्स 43 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 46 गेंद में नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा भी 34 रन बनाकर नाबाद रही।
163 रन का पीछा करने उतरी पारुल उसकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। डॉटिन बिना खाता खोले हीरेणुका सिंह की गेंद पर पहले ही ओवर में आउट हो गई | उनके आउट होने के कुछ देर बाद रेणुका ने कप्तान हेले मैथ्यूज को भी आउट कर दिया।रेणुका ने किसिया नाइट को 3(12) रन के पर आउट कर दिया। उसी ओवर में एलीन को 0 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बारबाडोस की 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 62 रन ही बना पायी।
रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए ।मेघना सिंह , स्नेहा राणा , राधा यादव ,और कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए ।मेघना सिंह , स्नेहा राणा , राधा यादव ,और कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।