लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट परिसर में चली गोली, गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की हत्या।
लखनऊ।
लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट के भीतर गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा को गोली मारकर हत्या कर दी गई, हमलावर वकील की ड्रेस में था, संजीव महेश्वरी मुख्तार अंसारी का करीबी था, बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का आरोपी था,पेशी के लिए संजीव को कोर्ट में लाया गया, गोली कांड में चार पांच लोगों की घायल होने की भी खबर है, संजीव महेश्वरी जीवा पश्चिम यूपी का कुख्यात गैंगस्टर था, पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लिया है, घायल अवस्था में हमलावर को पुलिस अस्पताल ले गए, हत्यारे की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के बाद वकीलों में आक्रोश है, वकीलों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, लोगों ने बताया कि हमलावर ने छह गोलियां चलाई थीं,कोर्ट परिसर में खून के घब्बे गिरे हुए हैं, दीवारों पर भी खून के धब्बे हैं.,घटना के बाद पुलिस ने वहां से बॉडी को हटाया।