images 1 17 - कैटर्स का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

कैटर्स का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

तारुन-अयोध्या
कैटर्स का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

images 1 17 - कैटर्स का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

तारून_अयोध्या। 

अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र में बीती रात कैटर्स का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने की पुलिस को नामजद तहरीर दिया है।

घटना तारुन थाना अंतर्गत परसावां महोला गांव की है। मां जसपता का आरोप है कि बेटा संतोष कुमार गौड़ (पुत्र) सुरेश कुमार कैटर्स का काम करता है। मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पार्टी की बात कहकर गांव के ही शैलेंद्र कुमार पुत्र रामबचन, गुलशन पुत्र रामबचन व पूरा कलंदर थाना सनैसा गांव निवासी रत्नेश वर्मा पुत्र रामजी बुलाकर ले गए थे। रात करीब 9:00 बजे के आसपास गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारा बेटा धर्मपुर घूरीटीकर ईट भट्ठा के सामने तालाब के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। पीड़िता और उसका देवर वहां पहुंचकर फौरन सीएचसी लेकर गए। जहां पर मौजूद चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया। शव देखने पर मृतक के सिर में कई जगह चोटे हैं।

थाना प्रभारी ओ0पी0 राय ने बताया लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *