केसरियामय हुई रामनगरी, गूंजा हर-हर महादेव।
अयोध्या।
सावन कृष्ण त्रयोदशी यानी सावन की शिवरात्रि के दुर्लभ संयोग पर रामनगरी, शिवभक्ति के रंग में रमी नजर आई। शनिवार को अयोध्या केसरियामय हो गई, चारों ओर बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे थे। सरयू के घाटों से लेकर शिवालयों तक भक्तों का तांता लगा रहा। भगवा लिबास में जयकारे लगाते कांवड़ियों की भीड़ से ऐसा लग रहा था मानो पूरी अयोध्या पर ही भगवा रंग चढ़ गया हो। रामनाम के साथ ऊं नम: शिवाय का मंत्र भी मठ-मंदिरों से लेकर शिवालयों तक में गुंजायमान होता रहा। शिवभक्तों ने सबसे पहले सरयू नदी में डुबकी लगाई इसके बाद जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए निकल पड़े। हाथ में जल भरा पात्र लेकर जयकारे लगाते शिवभक्तों में जलाभिषेक पूजन को लेकर खासा उल्लास दिखा।
नयाघाट से शिवभक्तों का जत्था जब मुख्य मार्ग यानि की रामपथ से हनुमानगढ़ी व रामलला में दर्शन-पूजन के लिए निकला तो अव्यवस्थाएं श्रद्धालुओं का स्वागत करने को तैयार थीं। जगह-जगह कीचड़, जलभराव, कंकड़, पत्थर से होकर शिवभक्त हनुमानगढ़ी व रामलला के दरबार पहुंचे।