केन्द्र में सत्ता परिवर्तन के लिए पीडीए गठबंधन जरूरी : अवधेश प्रसाद ।
अयोध्या।
अयोध्या समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को मसौधा और बीकापुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
पूर्व मंत्री ने कहा यह लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसको जीतने के लिए कार्यकर्ता अभी से जी जान से जुट जाएं। केंद्र की सत्ता को बदलना है जिससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सके। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की जनता भाजपा सरकार की डबल इंजन की सरकार से निजात चाहती है। अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामदास वर्मा व संचालन जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने किया।