केन्द्रीय राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को मशीनों का किया वितरण।
अयोध्या।
केंद्रीय राज्य मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भानु प्रताप सिंह वर्मा ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार और अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में 340 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक, पैडल चालित अगरबत्ती मशीन और टर्नवुड क्रॉफ्ट मशीनों का वितरण किया। ग्राम विकास योजना के अंतर्गत अयोध्या के ग्राम स्वावलंबी विद्यालय, रनीवा में केवीआईसी के राज्य कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित वितरण कार्यक्रम में लखनऊ और गोरखपुर मंडलीय कार्यालय के लाभार्थी शामिल हुए। वितरण कार्यक्रम में अयोध्या से महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और केवीआईसी के उत्तर क्षेत्र के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री, एमएसएमई, भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भारत के कुल सकल घरेलू उत्पादों में एक तिहाई योगदान एमएसएमई सेक्टर का है जो देश के 12 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई सेक्टर शानदार काम कर रहा है। ग्रामीण भारत में रोजगार सृजन के क्षेत्र में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने पिछले 9 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभार्थी कारीगरों को बधाई और शुभकामनाएं दी।