केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति ने पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक
अयोध्या|
दुर्गा पूजा एवं रामलीला के पर्व में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से पूर्व के वर्षों से कहीं ज्यादा पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे और जनता के सहयोग से दोनों महोत्सव बहुत ही भव्य और गरिमा पूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।
यह विचार अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल और अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने व्यक्त किए। दोनों अधिकारी थाना कोतवाली नगर में आगामी दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के किस तरह से इंतजाम किए जाएं इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन कर रहे थे। बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति और सभी दुर्गा पूजा एवं रामलीला आयोजन समिति के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि दो वर्ष कोरोना के साए में बिताने के पश्चात इस बार महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने की आशा है। पूजा आयोजित करने वाले पदाधिकारियों में भी अत्यधिक उत्साह है । ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का पुख्ता प्रबंध होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है । मेले के दौरान प्रत्येक पूजा पंडाल पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र में लगातार सुरक्षाबलों द्वारा गस्त किया जाना अति आवश्यक है । जगह जगह सादी वर्दी में भी पुलिस बलों की तैनाती भी आवश्यक है । नगर में समय रहते अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाया जाना चाहिए । आवश्यकतानुसार डाग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता जल पुलिस की तैनाती और मनचले और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की भी जरूरत है। बैठक को केंद्रीय समिति के रामलीला प्रभारी प्रेम नाथ राय , केंद्रीय समिति के गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह, सुप्रीत कपूर, ओम अंदानी ने भी संबोधित किया । रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों की तरफ से आए हुए पदाधिकारियों में कन्हैया अग्रवाल, अशोक सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को रखा|