समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन रूदौली में युवजन सभा के प्रदेश सचिव व् युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष ने केक काट कर मनाया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन युजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली व् युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप सिंह ने नगर के मोहल्ला शेखाना में केक काट कर मनाया।
इस मौके उपस्थित नेताओ व् कार्यकर्ताओ ने अखिलेश यादव की लम्बी उम्र व् अच्छे स्वस्थ की कामना की। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के अध्यक्ष सभासद मुमताज़ राइन,ग़ुलाम अन्सारी,यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष अर्सलन शिबली,अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हाफिज सबाहउद्दीन,शकील न्यू कालेज,प्रभारी इक़बाल उस्मानी,अतीक बेकरी,सै0 अली मियां,तौक़ीर अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।