318219618 878509426488120 3358616951272822791 n - के•एम•शुगर मिल में पेराई ठप होने से गन्ना किसान परेशान, सड़क पर लगी ट्रैक्टर-ट्रलियों की कतार

के•एम•शुगर मिल में पेराई ठप होने से गन्ना किसान परेशान, सड़क पर लगी ट्रैक्टर-ट्रलियों की कतार

अयोध्या आस-पास

के•एम•शुगर मिल में पेराई ठप होने से गन्ना किसान परेशान, सड़क पर लगी ट्रैक्टर-ट्रलियों की कतार|

318219618 878509426488120 3358616951272822791 n - के•एम•शुगर मिल में पेराई ठप होने से गन्ना किसान परेशान, सड़क पर लगी ट्रैक्टर-ट्रलियों की कतार

मसौधा|

मोतीनगर मसौधा में स्थित केएम शुगर मिल में तकनीकी खराबी के कारण गन्ना पेराई ठप हो गई है। जिसके कारण किसानों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना किसानों का कहना है कि चीनी मिल की ओर से मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा गया है।
जिसमें तकनीकी खराबी के कारण चीनी मिल बंद होने की बात कही गई है। साथ ही अग्रिम सूचना तक गन्ना आपूर्ति न करने को कहा गया है। वहीं मिल प्रबंधन का कहना है कि तकनीकी खराबी को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।
गन्ना लेकर पहुंचे बीकापुर तहसील के कूरेभारी गांव निवासी दिनेश सिंह का कहना है कि वह शुक्रवार से अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन शनिवार से चीनी मिल में आई तकनीकी खराबी को लेकर पेराई ठप हो गई। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं गन्ना किसान हरिश्चंद्र पाल ने बताया कि तकनीकी खराबी होने के कारण तौल बंद हो गई है। जिसके कारण चीनी मिल के यार्ड व सड़क पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी कतार लग गई है। उनका कहना है कि किसान ठंड से बचने के लिए ट्रालियों के नीचे रात गुजार रहे हैं।
चीनी मिल के महाप्रबंधक कार्मिक बीएन मिश्र ने बताया कि चीनी मिल में कुछ तकनीकी खराबी आने से पेराई बंद हुई है। तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं। जल्द ही खराबी को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पेराई कार्य शुरू हो सके। फिलहाल किसानों के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *