कृषि विश्वविद्यालय का किसान मेला।
कुमारगज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के कुमारगंज में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर दो दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत मंगलवार 10/10/2023 से होगी। इसका शुभारंभ केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री संजीव बालियान करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित करेंगे। उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह भी किसानों के साथ चर्चा करेंगे।