prayagraj news efaaaiiaara 1681482429 - कुढ़ा केशवपुर में स्थित जमीन की खरीद- फरोख्त का मामला, बैनामा कराने के बाद 23.17 लाख हड़पे, तीन नामजद।

कुढ़ा केशवपुर में स्थित जमीन की खरीद- फरोख्त का मामला, बैनामा कराने के बाद 23.17 लाख हड़पे, तीन नामजद।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

कुढ़ा केशवपुर में स्थित जमीन की खरीद- फरोख्त का मामला, बैनामा कराने के बाद 23.17 लाख हड़पे, तीन नामजद।

prayagraj news efaaaiiaara 1681482429 - कुढ़ा केशवपुर में स्थित जमीन की खरीद- फरोख्त का मामला, बैनामा कराने के बाद 23.17 लाख हड़पे, तीन नामजद।

अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली पुलिस ने बैनामा कराने के बाद धोखाधड़ी से 23.17 लाख रुपए हड़पने के मामले में किसान की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा केशवपुर स्थित एक जमीन से जुड़ा है।
एफआईआर के मुताबिक कुढ़ा केशवपुर उपरहार निवासी हरिहर प्रसाद ने गोंडा जिले के भटपुरवा निवासी राम कुबेर से 23.17 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय किया था। 17 जून, 2023 को उन्होंने दो गवाहों की मौजूदगी में जमीन का बैनामा किया। क्रेता ने 23 लाख रुपये चेक व 17,000 रुपये नकद धनराशि देने का जिक्र बैनामा लिखाते समय किया।उस समय तो चेक दे दिया, लेकिन बाद में धोखे से चेक वापस ले लिया। नकद धनराशि भी आज तक नहीं दी। स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी राम कुबेर, कुढ़ा केशवपुर निवासी गौरव तिवारी व गोंडा के बीरपुर बिसेन निवासी सरबिंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *