कुंडे से लटका मिला शिक्षिका का शव।
महाराजगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में गुरुवार रात श्याम नारायण की बेटी प्रतिमा का शव घर में फंदे से लटका मिला। गोसाईगंज क्षेत्र के रजपलियां गांव में स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थी। साथ ही वह बीएससी फाइनल वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
थाना प्रभारी महराजगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारण स्पष्ट होंगे। मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।