IMG 20240206 230044 789 - किस्त की धनराशि हड़पने के मामले में चार नामजद।

किस्त की धनराशि हड़पने के मामले में चार नामजद।

बीकापुर - अयोध्या
किस्त की धनराशि हड़पने के मामले में चार नामजद।

IMG 20240206 230044 789 - किस्त की धनराशि हड़पने के मामले में चार नामजद।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक लेने के बाद किस्त का पैसा हड़पने, पैसा मांगने पर मारपीट करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है।

चांदपुर निवासी सर्वेश कुमार तिवारी की (पत्नी) कुसुम ने बताया कि उनके गांव के ही जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू यादव ने स्वयं को फाइनेंस कंपनी का डीलर बताकर उन्हें एक बाइक 98,000 रुपये में 21 अगस्त, 2019 को फाइनेंस करा दी। बाइक लेते समय उन्होंने 49,000 रुपये भुगतान किया था। शेष रुपये का किस्तों में भुगतान करना था। इस बीच किस्तों का नकद भुगतान करने पर जितेंद्र ने रसीद नहीं दी। अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराया गया। 19 सितंबर, 2022 को बीमा कंपनी ने किस्त जमा न होने की बात कहकर वाहन खिंचवा लिया। इसकी शिकायत करने पर जितेंद्र ने गाली- गलौज करके मारपीट की। पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया।

प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *