किसान सम्मान निधि के लिए दर-दर भटक रहे किसान, नही मिली एक भी किस्त

रुदौली - अयोध्या

PicsArt 12 25 06.29.00 - किसान सम्मान निधि के लिए दर-दर भटक रहे किसान, नही मिली एक भी किस्त✍नितेेेेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • केद्र सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे रुदौली तहसील कर्मी ताजा मामला प्रकाश मे आया है जहाँ किसानों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उनका आरोप है दर्जनों बार रुदौली के आला अधिकारियों के चक्कर लगा कर थक चुके है।
  • जितनी बार जाते हैं बस हवाला देते रहते हैं लेखपाल साहब काम भी नहीं करते अभी तक एक भी किस्त के पैसे नहीं आए जब जाते हैं तब वहां यही बोला जाता है जाइए एक-दो दिन में आ जायेगा। दरअसल बात यह है सभी काश्तकारों के बैंक खाता नंबर व ऑनलाइन पोर्टल पर जो पंजीकरण किये गये खाता नम्बर में से एक दो अंक गलत है इसीलिए उनकी राशि नहीं आ रही है। इसी कार्य के लिये पीड़ितों को कई महीनों से दौड़ाया जा रहा।
  • आज राम सरन, हंस राम, पवन कुमार, राम लखन, गुलाब चंद्र, जसकरन, छंगा लाल निवासी ग्राम बजौली मजरे सरैठा सहित दर्जनों किसानो ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करते हुए किसान सम्मान निधि की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *