315491335 863320894673640 7361420880873023484 n - किसान महापंचायत में जेब कतरे हुए सक्रिय

किसान महापंचायत में जेब कतरे हुए सक्रिय

अयोध्या उत्तर प्रदेश

किसान महापंचायत में जेब कतरे हुए सक्रिय|

315491335 863320894673640 7361420880873023484 n - किसान महापंचायत में जेब कतरे हुए सक्रिय

अयोध्या|

गुलाब बाडी मैदान अयोध्या में शनिवार को आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए जेबकतरे ने काफी किसानों की जेब किया साफ रुदौली निवासी शंकर पाल पांडे की पर्स साफ किया, जिसमें 15,700, एटीएम व आधार कार्ड भी था। बाद में जेब कतरों ने पैसा निकाल लिया, परंतु एटीएम व आधार कार्ड महापंचायत के बगल रोड के किनारे फेंक दिया। एक किसान भंडारा में खाना लेने गया था जहां भारी भीड़ के दौरान उसके जेब से लगभग 16 00 रुपए साफ कर दिया। इसी प्रकार से राजेश वर्मा राजापुर की भी जेब कतरों ने जेब साफ कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *