किसान की हत्या के आरोपी का अवैध कब्जा ध्वस्त, आरोपी के खंडहर पर चला बुलडोजर।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

किसान की हत्या के आरोपी का अवैध कब्जा ध्वस्त, आरोपी के खंडहर पर चला बुलडोजर।

images 25 - किसान की हत्या के आरोपी का अवैध कब्जा ध्वस्त, आरोपी के खंडहर पर चला बुलडोजर।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के जजवारा गांव में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। बीकापुर के तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर हत्या के आरोपी के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया।

घटना की पृष्ठभूमि में 20 दिसंबर को हुई 68 वर्षीय किसान मंगल दास की हत्या का मामला है। इस हत्याकांड में आरोपी इंद्रजीत पुत्र स्वर्गीय राजाराम वर्तमान में जेल में बंद है। आरोपी ने जंगल झाड़ी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इसी भूमि को लेकर की दोनों में आए दिन विवाद हुआ करता था को लेकर आरोपी इंद्रजीत ने खेत से लौट रहे किसान की स्पीड कर हत्या कर दी थी। अमृता किसान के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक विजय मिश्रा और लेखपाल हरिओम की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गैर आवासीय खंडहर को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देशों के तहत की गई।

इसके अतिरिक्त, आरोपी द्वारा खाद गड्ढे की जमीन पर किए गए एक अन्य अवैध कब्जे का मामला अयोध्या मंडलायुक्त के यहां विचाराधीन है। इस मामले में भी जल्द ही कार्रवाई की जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *