images 1 10 - किसानों को 370 रुपये कुंतल ही मिलेगा गन्ने का मूल्य, कैबिनेट ने नौ और प्रस्तावों की भी दी मंजूरी।

किसानों को 370 रुपये कुंतल ही मिलेगा गन्ने का मूल्य, कैबिनेट ने नौ और प्रस्तावों की भी दी मंजूरी।

लखनऊ

किसानों को 370 रुपये कुंतल ही मिलेगा गन्ने का मूल्य, कैबिनेट ने नौ और प्रस्तावों की भी दी मंजूरी।

images 1 10 - किसानों को 370 रुपये कुंतल ही मिलेगा गन्ने का मूल्य, कैबिनेट ने नौ और प्रस्तावों की भी दी मंजूरी।

लखनऊ।

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य 370 रुपये प्रति कुंतल बरकरार रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन लिया गया। इसके जरिए नौ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।

पिछले साल भी सरकार ने गन्ने की सभी प्रजातियों में 20 रुपये की बढ़ोतरी की थी। तब यह रेट 350 से बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया गया था लेकिन इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेश की सभी चीनी मिलों के लिए गन्ने का यही रेट तय किया गया है।

असल में पिछले दिनों चीनी मिल संघ ने सरकार से गन्ने का रेट न बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था। उनका तर्क था कि चीनी मिलों को रेट बढ़ने पर नुकसान होगा और गन्ना किसानों को गन्ने मूल्य भुगतान में मुश्किलें आएंगी।

हालांकि किसान संगठनों ने गन्ने के मूल्य में 50 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की थी। राज्यपाल के अभिभाषण के मसौदे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। राज्यपाल का यह अभिभाषण मंगलवार को विधानसभा सत्र शुरू होने पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *