किसानों को जबरन दिया जा रहा,नैनोयूरिया,किसानों में आक्रोश।
अयोध्या।
अयोध्या सहकारी गन्ना विकास समिति लि.मसौधा द्वारा खतौनी फिटिंग, गन्ना सर्वे ट्रांसफर, गन्ना उपज बढ़ोतरी की रसीद के साथ किसानों को जबरदस्ती नैनो यूरिया देने का मामला प्रकाश में आया है। जो किसान नैनो युरिया नहीं ले रहे हैं, उनका खतौनी ट्रांसफर, गन्ना सर्वे ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। प्रमुख किसान संगठनों ने इसे किसानों का शोषण बताते हुए विरोध जताया है और कार्रवाई की मांग की है।
आरोप लगाया है कि शासनादेश के अनुसार, उपज बढ़ोतरी की रसीद 30 सितंबर तक कटना था। सामान्य और पिछड़े वर्ग के किसानों की 250 रुपये की और अनुसूचित जाति के किसानों की 10 रुपये की रसीद कटनी चाहिए। रसीद तो प्रावधान के अनुसार ही कट रही है, लेकिन प्रत्येक किसान से 225 रुपये अतिरिक्त वसूल कर उन्हें इफ्को की नैनो यूरिया की एक शीशी जबरन दी जा रही है। जो किसान इसे लेने से इन्कार करते हैं। उनकी रसीद नहीं काटी गयी और वंचित रह गए।