MP Awadhesh Prasad will stage a dharna from April 26 Will protest against the acquisition of farmers land and corruption - किसानों की जमीन अधिग्रहण व भ्रष्टाचार का करेंगे विरोध, सांसद अवधेश प्रसाद।

किसानों की जमीन अधिग्रहण व भ्रष्टाचार का करेंगे विरोध, सांसद अवधेश प्रसाद।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

किसानों की जमीन अधिग्रहण व भ्रष्टाचार का करेंगे विरोध, सांसद अवधेश प्रसाद।

MP Awadhesh Prasad will stage a dharna from April 26 Will protest against the acquisition of farmers land and corruption - किसानों की जमीन अधिग्रहण व भ्रष्टाचार का करेंगे विरोध, सांसद अवधेश प्रसाद।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के सांसद अवधेश प्रसाद 26 अप्रैल से मिल्कीपुर में धरना देंगे। सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल से वे मिल्कीपुर में धरना प्रर्दशन की शुरूआत करेंगे। इसके बाद जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। सोहावल के एसडीएम रहे अभिषेक सिंह को पुनः सोहावल का एसडीएम बनाए जाने सवाल उठाया।

सांसद ने कहा कि शिकायतों के दोबारा उन्हें एसडीएम नियुक्त करना प्रशासनिक दृष्टिकोण से गलत है, उन्होंने कहा कि पता नही डीएम किसके दबाव में काम कर रहे हैं। सांसद के अनुसार अयोध्या में विकास के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। 84 कोसी परिक्रमा के नाम पर किसानों के जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है। कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, उनके संगठन के लोग तथा सरकार देश में अमन चैन भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं और संविधान को बदलना चाहते हैं। ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि जनता की जो जवलंत समस्याएं से ध्यान हट जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संस्थाओं का सरकार निजीकरण करना चाह रही है। आरक्षण के तहत नौकरी ना देना पड़े, इसलिए भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी हाथ में बेचना चाह रही है।

उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर मिल्कीपुर में धरने का आयोजन किया गया है। आगरा सांसद राम जी समुन पर उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के घर पर हमला किया जाए यह लोक तंत्र पर हमला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *