किशोर को अगवा कर हत्या में नामजद आरोपी गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के बेलगरा निवासी किशोर की अगवा कर हत्या मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर चालान किया है। मूल रूप से किछुटी किशुनदासपुर निवासी और बेलगरा में आवास बनाकर कारोबार करने वाले सूर्यदेव कसौधन के बेटे राज कसौधन (8) वर्ष का बीते मंगलवार की शाम बगल के गांव से दाना भुना कर लौटते समय अपहरण कर लिया गया था। दूसरे दिन किशोर की रक्तरंजित लाश मिश्राने के जंगल स्थित एक गड्ढे में सरपत से ढंकी मिली थी। पोस्टमार्टम में चाकू से प्रहार कर हत्या की पुष्टि हुई थी और पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेलगरा निवासी जय प्रकाश यादव को नामजद करते हुए, हत्या और शव छिपाने की धारा बढ़ाई थी।
प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज करनाईपुर के सामने से नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने बताया कि तहकीकात में वारदात में अन्य की संलिप्तता मिली है, जिसकी तलाश कराई जा रही है।