किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गई 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर दी है।
पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि गुरुवार की रात गांव में बारात आई हुई थी। वह पुत्री के साथ जयमाल देखने गई थी। इसी दौरान उसकी पुत्री से गांव के ही एक युवक छेड़छाड़ की। आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी ने घर पर आकर धमकी भी दी। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।