किशोरी पर शादी करने को दबाव बना रहा युवक, केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला का आरोप है कि उनकी 16 वर्षीय (पुत्री) क्षेत्र के निधियांवा बाजार में संचालित एक कोचिंग सेन्टर में पढ़ने जा रही थी। कोचिंग संचालक अजय शंकर तिवारी कनावां बीकापुर के निवासी है। उन्होंने उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर अपने वश में कर लिया है, और शादी करने का दबाव बना रहा है। इसी बीच बीते 21 जुलाई को अजय शंकर उनकी पुत्री को लेकर कहीं चला गया। जानकारी होने पर वह और उनके परिवार के लोग पुत्री को किसी तरह घर लेकर आए। अब वह उनकी पुत्री से जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रहा है। शादी न करने पर उसका अपहरण व हत्या करने की भी धमकी दे रहा है।
कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।