किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने पॉस्को एक्ट में दर्ज किया मुकदमा ।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने गाली देते हुए पीटने लगा। किशोरी ने जब गुहार लगाई तो आरोपी मौके से भाग निकला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग शौच के लिए जा रही थी। तभी आरोपी ने उसको रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर थप्पड़ मारा। गुहार लगाने पर मौके से युवक भाग गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ तथा पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया था कि किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला युवक राम मूरत निवासी मुकीमपुर (उर्फ) पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सगरौना मंदिर ढ़ेमा वैश्य के पास खड़ा है। जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए। जहां पर विधिक कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और उसे जेल भेज दिया गया है।