किशोरी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम बारा गांव में सरयू नदी में मिले किशोरी के शव मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
रविवार को कोतवाली में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को बारा गांव के पास सरयू नदी में एक किशोरी का शव मिला था। शुक्रवार को पुलिस को भनक लगी कि शव गोसाईगंज कोतवाली अंतर्गत गौहनिया मजरे सोनहने निवासी रमेश यादव की (पुत्री) सोनिया 17 की है। पुलिस मृतका के घर पहुंची तो पिता गायब मिला। पुलिस का शक तब और गहरा गया जब कई दिन से सोनिया गायब थी और किसी ने कोई गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।पुलिस ने जब मां से कड़ी पूछताछ की तो मां ने सारी कहानी बयां कर दी।
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोनिया का गांव के ही एक युवक दारा यादव से प्रेम प्रसंग था। इसी बीच सोनिया ने गांव के ही एक अन्य युवक जो मुंबई में रहता है उससे फोन पर बात करना शुरू कर दिया था। दारा को यह बात नागवार लगी। दारा ट्रेलर ड्राइवर है। वह जब गांव आता तो रमेश यादव को छककर शराब पिलाता था। गत 24/25 फरवरी को भी दारा ने रमेश को शराब पिलाया और सोनी को फोन करने की बात उसके पिता रमेश को बतायी। शराब के नशे में वह घर आया और गुस्से में सोनिया को मारा पीटा तथा गला दबा दिया जिससे सोनिया की मौत हो गयी।
मौत के बाद दारा, सोनिया का बड़ा बाप सहजराम व सोनिया के चचेरे भाई रोहित यादव के साथ रात में ट्रेलर पर सोनिया के शव को ईट के टुकड़े से भरी बोरी के साथ बांधकर रमेश सरयू नदी में फेंक आया। आरोपियों को रविवार की दोपहर 1 बजे पंडित का पूरा, गौहनिया के पास से गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को छिपाने में प्रयुक्त ट्रेलर, 1 रस्सी व ईट के टुकड़े को बरामद कर लिया। सोनिया का पिता रमेश फरार है जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है।