download - किन्नर समाज की मांग आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटाया जाए, आयोजित की शोक सभा।

किन्नर समाज की मांग आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटाया जाए, आयोजित की शोक सभा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

किन्नर समाज की मांग आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटाया जाए, आयोजित की शोक सभा।

download - किन्नर समाज की मांग आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटाया जाए, आयोजित की शोक सभा।

अयोध्या।
अयोध्या में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रामनगरी के किन्नर समाज में आक्रोश दिखा। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी निंदा करते हुए मृतको की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
किन्नर समाज की मुखिया पिंकी मिश्रा किन्नर और समाज के लोगों ने कहां कि पहलगाम में जो घटना घटित हुई है, इसकी पूरा किन्नर समाज घोर निंदा करता है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग है कि भारत से इस आतंकवाद को आजाद किया जाए। जिस तरह से वहां पर आतंकवादियों ने हिंदू मुस्लिम पूछ कर गोली मारी हम किन्नर समाज का दिल अत्यंत दुखी है। किन्नर समाज की यही मांग है कि आतंकवाद को हमेशा के लिए मिटाया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो किन्नर समाज रोड पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ अनशन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस शोकसभा में नताशा किन्नर, मंजू किन्नर, मौसमी किन्नर, लवली मिश्रा शिष्य हेमा किन्नर, शिष्य राखी किन्नर, काजल किन्नर, पूजा किन्नर, नरगिस किन्नर उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *