किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की मनमानी, जबरन खोला स्कूल, नही है प्रदेश सचिव व जिलाधिकारी का ख़ौफ़

लखनऊ

20191113 090043 - किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की मनमानी, जबरन खोला स्कूल, नही है प्रदेश सचिव व जिलाधिकारी का ख़ौफ़✍महेंंन्द्र कुमार संवादाता, लखनऊ।

  • राजधानी लखनऊ में लगातार नही थम रही प्राइवेट स्कूल व कॉलेजो की मनमानी। राजधानी लखनऊ के चिनहट प्रेमबाग़ स्थित किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की लगातार मनमानी है जारी, सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद प्रिंसिपल ने जबरन खोला विद्यालय वही आज 12 नवम्बर को गुरुनानक जयंती के मद्देनजर रखते हुए है कल दिनांक 11 नवम्बर को उत्तर प्रदेश सचिव ने सार्वजनिक अवकाश के सम्बंध में प्रदेश के समस्त सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश भी जारी किया था।
  • लेकिन किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की मनमानी के चलते प्रिंसिपल कौसर ने जबरन खोला कॉलेज। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत श्रेया टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार श्री अरिमर्दन प्रदेश ब्यूरोचीफ उ0प्र0 व जिला प्रभारी विधानसभा मंडल लखनऊ, भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद से चिनहट स्थित किंग जॉर्ज इण्टर कॉलेज पहुचे तो वहा कॉलेज सार्वजनिक अवकाश के दिन भी नर्सरी से इंटरमीडिएट तक के कक्षा खुले मिले वही कॉलेज के प्रिंसिपल कौसर से सम्पर्क किया गया तो प्रिंसिपल बात को घूमाते व झूट बोलते हुए यह बताया कि आज इंटरमीडिएट के छात्रों की एक्सट्रा क्लास है जबकि नर्सरी के बच्चे भी स्कूल आते हुए मिले।20191113 090029 - किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की मनमानी, जबरन खोला स्कूल, नही है प्रदेश सचिव व जिलाधिकारी का ख़ौफ़
  • वही प्रिंसिपल ने बच्चो की उपस्थिति कॉलेज उपस्थिति में न लिखकर सादे रजिस्टर में लिखी गयी व रजिस्टर की छायाप्रति/ फ़ोटो पत्रकारों को नही लेने दी गयी व कॉलेज के बाहर बने सूचना पट्ट पर भी किसी भी प्रकार की सार्वजनिक अवकाश के बारे में नही लिखा हुआ था व साथी सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद जबरन प्रिंसिपल ने अपनी मनमानी के चलते कुछ कक्षाओं के पेपर भी लगा दिए थे।
  • इससे यह साफ नज़र आता हैं कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशो का किंग जॉर्ज कॉलेज के प्रिंसिपल नाही मानती है और नही उनको किसी का ख़ौफ़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *