कार में 68 किलो गांजा मिला, महिला समेत तीन गिरफ्तार।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले के नेशनल हाइवे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 68 किग्रा. गांजा बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें एक महिला भी है।आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र सरोज व उसकी पत्नी अनीता निवासी अर्जुनपुर थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर और तीसरे की पहचान आशु सरोज निवासी ग्राम दरछुट थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। गांजा जिले के एक व्यापारी को देना था। आरोपियों के पास से एक तमंचा व चार कारतूस भी बरामद हुआ।