कार बेचने का झांसा देकर 5.75 लाख की ठगी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र में कार बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 5.75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सीओ के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तारुन थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन निवासी शिवराम यादव ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह कोरखाना देवकाली में किराए के मकान में रहते हैं। पड़ोसी होने के कारण उनकी तारुन थाना क्षेत्र के भदार कुमरी निवासी राहुल यादव से जान-पहचान थी। बीते 27 अक्तूबर, 2024 को वह उनके कमरे पर आए और पैसे की जरूरत बताकर अपनी कार बेचने की बात कही। उन्होंने 5.75 लाख रुपये में कार खरीदने का सौदा तय किया। 05 नवंबर 2024 को वह उनके कोरखाना स्थित मकान पर आए और कार के एवज में 5.75 लाख रुपये नकद लिए। इसके बाद बगैर कार दिए वह बैंक में रुपये जमा कर आने की बात कह चले गए। इसके बाद वह लौटकर नहीं आए। कई बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं किया। इसके बाद से न तो वह गाड़ी दे रहे हैं ना ही पैसा वापस किया।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।