images 6 - कार की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजा घायल।

कार की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजा घायल।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

कार की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजा घायल।

images 6 - कार की टक्कर से चाचा की मौत, भतीजा घायल।

अंबेडकरनगर।

अंबेडकरनगर जिले कटेहरी के अहिरौली थाना क्षेत्र के चमुर्खा हरीरामपुर गांव के पास बुधवार दोपहर बाद कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके चाचा की मौत हो गई।

हादसे के बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में चली गई। चालक कार छोड़कर वहां से भाग खड़ा हुआ। जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अहिरौली थाना क्षेत्र के लखैचन गांव निवासी रामजी यादव 45 वर्ष अपने भतीजे विशाल यादव 23 वर्ष के साथ बाइक से अकबरपुर जा रहे थे। जब वे चमुर्खा हरीरामपुर गांव के निकट पहुंचे, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों चाचा-भतीजे सड़क पर गिर पड़े। बाइक विशाल चला रहा था। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार सड़क के किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में चली गई। कार चालक को मामूली चोटें आईं। इससे पहले कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, चालक कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

इस बीच गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामजी को मृत घोषित कर दिया। हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही कार व बाइक को थाने पहुंचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विशाल ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *