कार्तिक पूर्णिमा स्नान को उमडे श्रद्धालु

अयोध्या उत्तर प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को उमडे श्रद्धालु|

ayodhya 1 - कार्तिक पूर्णिमा स्नान को उमडे श्रद्धालु

अयोध्या|

रामनगरी अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान सोमवार दोपहर 3ः37 बजे से शुरू हो गया जो मंगलवार की दोपहर 3ः33 बजे तक चलेगा। मंगलवार को चंद्र ग्रहण और उसका सूतक लगने के कारण सरयू स्नान के सुबह से ही भीड़ का दबाव रहेगा। भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम में रूट डायवर्जन 7 नवंबर को दोपहर 12 से आरंभ होकर पूर्णिमा स्नान की समाप्ति तक अगले दिन शाम तक रहेगी। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल कराने के लिए मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। प्रथम घाट जोन, द्वितीय नागेश्वरनाथ जोन, तृतीय हनुमानगढ़ी जोन, चतुर्थ कनक भवन जोन, पंचम यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है संयोग वश इसी दौरान ही चंद्र ग्रहण भी है। अतः श्री राम जन्मभूमि पर भगवान राम लला के दर्शन 8 नवंबर को प्रातः काल 8ः00 बजे तक होंगे। तत्पश्चात ग्रहण का सूतक काल प्रारंभ हो जाएगा अतः दर्शन बंद हो जाएंगे, सायंकाल ग्रहण समाप्ति के पश्चात दर्शन रात्रि 7ः00 बजे से पुनः प्रारंभ होंगे और नित्य के समान रात्रि 8ः00 बजे आरती होगी। उन्होंने बताया कि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज से वार्ता के पश्चात सभी भक्तों को यह सूचना दी जा रही है।
दरअसल 8 नवम्बर को चन्द्रग्रहण लग रहा है। चन्द्रग्रहण की शुरूआत/स्पर्श सायं 5ः10 बजे से प्रारम्भ होगा तथा चन्द्रग्रहण का मोक्ष सायं 6ः19 बजे होगा। ज्योतिष शास्त्र एवं पंचांग के अनुसार चन्द्र ग्रहण प्रारम्भ होने के 9 घंटा पूर्व से सूतक काल लग जाता है इसलिए अयोध्या के प्रमुख मंदिर 8 नवम्बर 2022 को प्रातः 8ः10 बजे से सूतक काल प्रारम्भ होने से कपाट बन्द हो जायेंगे। उक्त अवधि में दर्शन बन्द रहेगा तथा ग्रहण समाप्त होने के बाद से पुनः मंदिर के कपाट खुल जायेंगे। आम श्रद्वालुओं के दर्शन आदि के लिए अयोध्या के मंदिरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान/ग्रहण को देखते हुये मंदिरों के कपाट सामान्य समय से अपनी सुविधानुसार पूर्व में खोल दिया जाय। इसके क्रम में अन्य मंदिरों के कपाट सामान्य दर्शन अवधि से पूर्व में खोले जा रहे है, जिसमें आम श्रद्वालु दर्शन कर सकते है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सबको पूर्णिमा मेला सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया तथा कहा कि विद्युत विभाग 24 घंटा विद्युत आपूर्ति बनाये रखना सुनिश्चित करें इसके लिए अधीक्षण/अधिशाषी अभियन्ता पूरी अपनी टीम के साथ सक्रिय रहे। नगर निगम के अधिकारी भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मेले को सम्पन्न कराने में पूरी सक्रियता से अपनी भूमिका निभायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *