1674376988017 - कादीपुर कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, गैर इरादतन हत्या का दर्ज हुआ था केस ।

कादीपुर कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, गैर इरादतन हत्या का दर्ज हुआ था केस ।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

कादीपुर कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, गैर इरादतन हत्या का दर्ज हुआ था केस ।

1674376988017 - कादीपुर कोतवाल समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, गैर इरादतन हत्या का दर्ज हुआ था केस ।

कादीपुर_सुलतानपुर।

जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में युवक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हुई थी। परिवार वालों ने वसूली के लिये पुलिस पर खदेड़ने का आरोप लगाया था। इसके बाद कोतवाली प्रभारी, दरोगा व दो सिपाहियों और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ था। आज एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।  कादीपुर के अटरा राईबीगो में जगन्नाथ सिंह के घर रहने वाला उनका साला अंकुश सिंह गत सोमवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली पर चिलबिल की जलौनी लकड़ी लादकर घर जा रहा था। आरोप है कि दरोगा अखिलेश सिंह, सिपाही जितेंद्र, दानिश आदि ने रास्ते में धर्म कांटा के पास अंकुश को रोका। सिपाहियों ने उससे रुपए की मांग की। अंकुश ने रुपए देने से जब मना कर दिया तो सिपाही खुद ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर थाने ले जा रहे थे। पुलिस ने अंकुश और दो मजदूरों को ट्रैक्टर के बोनट पर बैठाया था। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और अंकुश की दबकर मौत हो गई थी। दोनों मजदूर भी मामूली जख्मी हो गए थे।      उमाशंकर सिंह की तहरीर पर कादीपुर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, दरोगा अखिलेश सिंह, सिपाही दानिश, जितेंद्र व एक अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज किया था। चार दिन बाद एसपी सोमेन वर्मा ने इंस्पेक्टर, दरोगा व दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए चांदा प्रभारी रवि कुमार सिंह को कादीपुर का कोतवाल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *