भारतीय हैंडबॉल संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू के नेतृत्व में मेजबानी करने पहुंची भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और उसके जवाब में पुरुष वर्ग ने भी बेहद रोमांचक मुकाबले मे मालदीव को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री सिंह ने बताया कि भारतीय पुरुष और महिला टीम जोश और उत्साह से परिपूर्ण है और वादा करते हुए कहा कि 13वें एशियन गेम्स के असली हकदार हम हैं और हम इसे जीतकर ही अपने वतन को वापसी करेंगे।