कागज पर गोशाला बनाकर हड़प लिए नौ लाख।
रुदौली अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में सरकार के लाख चाहने के बावजूद किसानों को छुट्टा जनवरों के प्रकोप से छुटकारा मिलना असंभव सा दिख रहा है।
ताजा मामला मवई विकास में खंड के ग्राम पंचायत भटमऊ नारायण का है। यहां भिखारी सराय में मात्र कागजों पर अस्थायी गौशाला का निर्माण कार्य दिखाकर लगभग एक वर्ष पहले नौ लाख रुपये ग्राम प न प्रधान व सचिव ने निकाल लिए। आपको बता दें कि खुले मैदान में मात्र कागज पर चल रही उक्त अस्थायी गोशाला में न तो कोई गोवंश है और न ही उनके चारे पानी की कोई व्यवस्था। नौ लाख नौ हजार रुपये की लागत से निर्मित इस अस्थायी गोशाला निर्माण के नाम पर मात्र चारों तरफ मनरेगा मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से खोदाई करके खाई बना दी गई है। यहां तक कि धूप व पानी से गोवंशों के बचाव व उनके चारे भूसे के लिए टिनशेड का निर्माण तक नहीं कराया गया। ग्राम प्रधान बिट्टन देवी ने उक्त जमीन पर लगे बेशकीमती शीशम व महुआ के दर्जनों पेड़ों की बिक्री जरूर कर दी है।
ग्रामवासी का कहना है कि खंड विकास अधिकारी से लेकर डीएम व सीडीओ तक इस मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामवासी ने भी ग्राम प्रधान विट्टन देवी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि गोशाला में कोई जानवर नहीं है, कोई व्यवस्था भी नहीं है। खंड विकास अधिकारी मवई अनुपम कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।