%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE %E0%A4%95%E0%A5%80 %E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A5%9C%E0%A5%80 220x150 1 - कांवड़ यात्रा और सावन झूला मेले में राम की पैड़ी से नागेश्वरनाथ मंदिर तक लगेंगे मटकें व वाटरकेन

कांवड़ यात्रा और सावन झूला मेले में राम की पैड़ी से नागेश्वरनाथ मंदिर तक लगेंगे मटकें व वाटरकेन

अयोध्या उत्तर प्रदेश

कांवड़ यात्रा और सावन झूला मेले में राम की पैड़ी से नागेश्वरनाथ मंदिर तक लगेंगे मटकें व वाटरकेन |

राम की पैड़ी 220x150 1 - कांवड़ यात्रा और सावन झूला मेले में राम की पैड़ी से नागेश्वरनाथ मंदिर तक लगेंगे मटकें व वाटरकेन

कांवड़ यात्रा व सावन झूला मेले को सकुशल निपटाने के लिए अयोध्या की पूरी प्रशासनिक टीम उतर आई है। व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। जगह-जगह साफ सफाई, मर्करी-हाईलोजन व पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है। साथ ही नागेश्वरनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट से राम की पैड़ी तक स्टाप की तैनाती कर मिट्टी के घड़े, वाटरकेन से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रोडवेज क्षेत्र प्रबंधकों से कहा गया है कि वे सभी चालकों व परिचालकों की लगातार चेकिंग करें कि कहीं उन्होंने शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नहीं किया है। कोई भी चालक, परिचालक लंबी अवधि तक बिना विश्राम के बसों का संचालन न करे। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने नगर निगम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त कराये।
रिनवा ने सरयू नदी में स्नान करने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर लगे टूटे पत्थरों की मरम्मत, राम की पैड़ी की साफ सफाई, विद्युत बाक्स व पोलो में टेपिंग व फ्लेक्शी बोर्ड (सावधान नदी गहरी है) लगवाने के लिए निर्देश दिए हैं। पुराने व नये सरयू पुल पर पर्याप्त अस्थायी प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। परिवहन विभाग की टीम ढाबा, पेट्रोल पम्प आदि पर होने वाली पार्किंग को इस प्रकार नियंत्रित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *