कांग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं- डॉ निर्मल खत्री

अयोध्या आस-पास

IMG 20190326 153401 - कांग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं- डॉ निर्मल खत्री

अयोध्या
  • कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद व फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीब परिवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह सत्ता में आने पर दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।
  • उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने प्रेस को देते हुए बताया कि उन्होंने गरीबों के उत्थान के प्रति उनके सोच पर आभार जताया। और कहा उक्त फैसले से गरीबों की दशा और उनके रहन-सहन में निश्चित ही बदलाव आएगा।
  • श्री खत्री ने कहा कांग्रेस के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस जो कहती है वह पूरा करने का दम भी रखती है। जबकि तथाकथित पार्टियां वादा तो कर देती है लेकिन जब पूरा करने की बात होती है तो मुकर जाती है, ऐसी बातें 2014 के लोकसभा चुनाव पश्चात भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के उस बयान को याद दिलाया कि पंद्रह लाख की बातें वह चुनावी बातें थी।
  • जबकि दूसरी तरफ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा के अनुरूप किसानों के कर्ज को सत्ता संभालते ही 10 दिन के अंदर पूरा करने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *