कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का लेखाकार निलंबित, एक बर्खास्त।
अयोध्या।
अयोध्या में विभागीय आदेशों की बार-बार अवहेलना करने, वित्तीय अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने व सहायक वित्त व लेखाधिकारी समग्र शिक्षा के साथ अभद्रता करने के आरोप में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तारुन में तैनात लेखाकार शशांक शेखर त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक साल से अनुपस्थित चल रहे,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिल्कीपुर पर तैनात लेखाकार शैलेंद्र कुमार की संविदा समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने व विद्यालय के छात्र व स्टाफ के साथ नियमित विवाद करने के आरोप में हैरिटनंगंज में तैनात सहायक रसोइया किरन देवी की भी संविदा समाप्त कर दी गई है।
जानकारी देते हुए डीआईओएस संतोष कुमार राय ने बताया कि अनुशासन हीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई जांच के बाद की गई है। जनपदीय समिति द्वारा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश पर जिले में संचालित 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सत्र 2022-23 में कार्यरत 97 महिला व 26 पुरुष शैक्षिक व शिक्षणेतर कर्मियों का नवीनीकरण किया गया है।