भेलसर(अयोध्या)
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यलाय रुदौली और समर्पण उत्थान सोसाइटी के तत्वाधान ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिको को केंडिल मार्च निकाल कर श्रधांजलि अर्पित करते हुए आक्रोश जताया।
कस्तूरबा विद्यालय खैरनपुर से तहसील मुख्यालय पहुची छात्राओ अद्यपिकाओ और सोसाईटी के स्वयं सेवको ने रास्ते भर भारत माँ के जयकारे लगाये और सरकार से आतंकवादियों व् पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माग की और तहसील प्रांगण में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
कैंडिल मार्च में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रूदौली की छात्रायें एवं रामानुज तिवारी,शुभम रघुवंशी लेखाकार बीआरसी, प्रा.शि.संघ रूदौली के अविनाश पांडे मंत्री सत्येन्द्र पाल सिंह,कोषाध्यक्ष मो.गयास,उपाध्यक्ष राम सुरेश,मो.कासिम,पंचूराम,राजेश सिंह,रामजीत,सुनीता पाण्डेय,रामजानकी सिंह, अंजना गौड,अम्बालिका,मीता सोनकर,रामकुमार आदि मौजूद रहे।