कश्मीर और लद्दाख के लिए आएंगी कई सौगातें : मुकेश अंबानी

देश-विदेश

IMG 20190812 WA0015 - कश्मीर और लद्दाख के लिए आएंगी कई सौगातें : मुकेश अंबानी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को वार्षिक आम बैठक में कई बड़े एलान किए। उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में निवेश को लेकर कई घोषणाएं करेगी। 42वीं सालाना बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में जो जवान शहीद हुए थे, उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च कंपनी उठाएगी।
  • अंबानी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की अपील पर हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हें। प्रधानमंत्री के विजन को देखते हुए हमारी कंपनी ने वहां निवेश करने का निर्णय किया है। इसके लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो इस पर काम करेगा। आप देखेगें की आने वाले महीनों में हम जल्द ही वहां निवेश को लेकर अपनी योजना के बारे में बताएंगे।
  • मुकेश अंबानी ने घोषणा करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च कंपनी उठाएगी। पुलवामा के शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हम उनके बच्चों की शिक्षा और परिवार की आजीविका की जिम्मेदारी उठाएंगे। अंबानी ने यह भी कहा कि देश में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था संभव है और रिलायंस इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *