कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र में पारा ब्रह्मनान गांव के पास सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ लूट किया था। बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट सत्येंद्र सिंह को ओवरटेक करते हुए तमंचे की नोक पर 98 हजार , लैपटॉप व बायोमैट्रिक डिवाइस की लूट की वारदात को अंजाम लेकर फरार हो गए थे।
कलेक्शन एजेंट की सूचना पर पहुंची इनायतनगर पुलिस टीम ने घटना की गहन छानबीन में जुट गई थी। पुलिस टीमें क्षेत्र में सक्रिय हो गई थी। जिसके चलते 3 घंटे के भीतर ही घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए। रुपए एवं सामान को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया। वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित कलेक्शन एजेंट सत्येंद्र सिंह की तहरीर पर थाना इनायतनगर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों में से दो को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। तीसरी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।