कलुआमऊ कॉलेज का वार्षिकोत्सव संपन्न

मिल्कीपुर - आयोध्या

FB IMG 1579024903677 - कलुआमऊ कॉलेज का वार्षिकोत्सव संपन्न✍नितेश सिंह मिल्कीपुर, अयोध्या

  • मकर संक्रांति के अवसर पर मिल्कीपुर क्षेत्र में कार्यक्रमों की धूम रही। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित श्री दरबारी लाल जन्म सहयोगी इंटर कॉलेज कलुआ मऊ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
  • जिसका शुभारंभ विधायक गोरखनाथ बाबा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू की मौजूदगी में फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब समूचे प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने के आदेश दे दिए हैं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आयोजित होने वाले विभिन्न हेलो प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी हुई प्रतिभाओं के उभरने का मौका मिलता है जिसके आधार पर वही होनहार क्षेत्र, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।IMG 20200114 WA0050 1 - कलुआमऊ कॉलेज का वार्षिकोत्सव संपन्न
  • उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की। इस मौके पर मौजूद अतिथियों का विद्यालय के संस्थापक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित संभ्रांत जनों का संस्थान के संरक्षक प्राचार्य डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता चंद्रबली सिंह, विमल कुमार सिंह राजू सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया।
  • इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक निजी सचिव महेश ओझा, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, चंद्रभान यादव, राकेश सिंह, विनय कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसके अलावा अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के जयराजपुर गांव में आयोजित जय महापुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का भी विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *