करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार की तैयारी में जुटीं सुहागिनें, बाजार गुलजार, महिलाएं खरीदारी में जुटीं।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखने के साथ ही करवा चौथ समय के साथ ही मॉडर्न हो गया है। इस दिन हर सुहागिनें उत्सुक रहती हैं।
बाजारों में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, श्रृंगार व पूजा का सामान सजना शुरू गया है। करवा चौथ को खास बनाने के लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के बाजार भी गुलजार हैं। दुकानदारों ने फैशन को वरीयता दी है।20 अक्तूबर को होने वाले करवा चौथ पर शहर समेत ग्रामीण अंचल की बाजारों में मिट्टी के रंग-बिरंगे, सादा करवा व सींक की दुकानें सजने लगी हैं।
बाजार में महिलाओं की ओर से हरी, लाल, पीली कांच, कुंदन वर्क की चूड़ियों को तरजीह दी जा रही है। रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं को खूब भा रही हैं। कॉस्मेटिक सामान में नेल पॉलिश, लिपिस्टक, काजल, सिंदूर, रंग-बिरंगी ज्वैलरी, सूटलेस आदि महिलाओं की पसंद बनी है।