rlb012 - करंट लगने से युवती की मौत।

करंट लगने से युवती की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

करंट लगने से युवती की मौत

rlb012 - करंट लगने से युवती की मौत।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में थाना खंडासा क्षेत्र के कांजी गांव निवासी एक युवती सुबह खेत की ओर जा रही थी। जहां खेत में गिरे 11000 हाई टेंशन लाइन की तार की चपेट आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी खांडसा क्षेत्र के कांजी गांव निवासी राम अवध पासी की छोटी बेटी किरन सुबह गांव के बाहर खेत की ओर जा रही थी। वेदनाथ सिंह के खेत के पास पहुंची और खेत में हुई बेरीकेडिंग का तार उठाकर खेत में घुसने लगी तभी खेत में गिरे 11 हजार हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई।

images 4 5 - करंट लगने से युवती की मौत।

गांव की अन्य महिलाओं ने जब घटना को देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। महिलाओं की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने विद्युत चपेट में आई किरन को बचाने के लिए लाठी डंडों से तार को हटाने का प्रयास कर ही रहे थे। तब तक विद्युत सप्लाई भी कट गई लेकिन युवती की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष खांडसा मनोज यादव, पुलिस चौकी प्रभारी खांडसा शैलेश द्विवेदी महिला एवं पुरुष कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक किरन के शव का पंचायत नामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *