करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम ।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत रसड़ा निवासी उदय प्रताप सिंह उर्फ सूरज (25) वर्ष के, पुत्र सुखराज सिंह की विद्युत पोल में लगे स्टे वायर में उतर रहे करंट के चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गयी। सुखराज सिंह ने बताया कि घटना बीती 15 जुलाई को लगभग रात 8 बजे हुई। करंट लगते ही उदय प्रताप को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। उदय प्रताप अभी अविवाहित था। उसकी मृत्यु से पूरा गांव स्तब्ध है। भाजपा महानगर मंत्री स्वाति सिंह व अविचल सिंह ने आवास पर पहुंच कर परिवार वालों को ढाढस बंधाया व हर संभव मदद की बात कही ।