करंट लगने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत, मृतक की पत्नी कर रही कार्रवाई की मांग, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के मोतीगंज फीडर के ग्राम रामपुर जोहन पूरे कुटिया में लाइन ठीक करते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार प्राइवेट लाइनमैन नन्हें लाल यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव 35 वर्ष ग्राम पंचायत पलिया लोहानी मजरे सिकिंया गांव निवासी है। वह रामपुर जोहन निवासी राम किशोर पासवान की लाइन ठीक करने के लिए गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रामकिशोर के लाइन की केबल लगभग दो दिन पहले से ही खेत में गिरी हुई थी। खेत में झटका मशीन का तार लगा हुआ था। जिसके ऊपर झटके के तार में विद्युत प्रवाह हो रही थी। खेत स्वामी हरिश्चंद्र ठुन्नू का कहना है कि हमने राम किशोर को बताया था कि आपकी केबल हमारे झटका के तार पर गिरी हुई है। जिससे झटका के तार में विद्युत प्रवाह हो रही है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन नन्हेंलाल खेत में घुसने का प्रयास किया। तभी विद्युत की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही मोतीगंज चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बीकापुर प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज को सूचना देते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खेत मालिक ने खेत में झटका मशीन वाले तार में सीधे विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया था। जिसकी चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन नन्हेंलाल की मौत हुई है। मृतक की पत्नी प्रभावती की तरफ से केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। उपखंड अधिकारी विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह से जब लाइनमैन के संबंध में जानकारी चाहिए गई। उन्होंने कहा कि हमारे यहां इस नाम का कोई व्यक्ति लाइनमैन नहीं था, और न ही काम कर रहा था। मृतक के दो बच्चे अरुणेश 12 वर्ष व अंशिका दस वर्ष है। वहीं पर आरोपित हरिश्चन्द्र यादव व राकेश उर्फ सोनू का कहना है की हमारे खेत के बगल राम किशोर पुत्र भगवती निवासी रामपुर ने अपने खेत मे लगभग 150 मीटर की बिजली की केबल लकडी के खंभे के सहारे पर कनेक्शन लिया है।