करंट की चपेट में आने से झुलसा युवक।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा के पास विद्युत करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक झुलस गया। जिसे सामुदायिक केन्द्र से जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।
परिजनों का कहना है कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा निवासी रमेश कुमार 32 वर्ष प्राइवेट लाइनमैन मजदूर का कार्य करता है। फाल्ट ठीक करने के दौरान सप्लाई चालू होने से वह झुलस गया।