291291228 990606054922808 7546525440159387594 n - कन्हैया लाल को लगातार धमकियां दी रही थी,

कन्हैया लाल को लगातार धमकियां दी रही थी,

देश
कन्हैया लाल को लगातार धमकियां दी रही थी, कन्हैया लाल जी ने धमकियां देने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी ?
सवाल तो Ashok Gehlot से है कि पुलिस क्या कर रही थी ? क्यों इनको पकड़ा नहीं गया ? पुलिस ने पकड़ा होता तो ये हत्या न होती

पहले खुलेआम कन्हैयालाल की नृशंस हत्या की धमकी, फिर सिर कलम कर दिया, आतंकियों की करतूतों से मेल खाता है तरीका

Udaipur murder: कन्हैयालाल हत्याकांड को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उसमें आतंकी संगठन ISIS से कनेक्शन होने के संकेत मिल रहे हैं। कातिलों का तरीका आतंकी संगठनों की करतूतों से मेल खाता है।

udaipur tailor murder - कन्हैया लाल को लगातार धमकियां दी रही थी,

राजस्थान के उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने तीन अन्य लोगों को पकड़ा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। इस केस में किसी संगठन और अंतरराष्ट्रीय भूमिका की भी गहन जांच की जाएगी।

आइएसआइएस से कनेक्शन होने के संकेत:
एनआइए को शुरुआती अनुसंधान में पता चला है कि आरोपी रियाज की टोंक निवासी मुजीब से पिछले वर्ष कई मुलाकातें हुईं थीं। मुजीब को ISIS कनेक्शन के कारण सुरक्षा एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कन्हैयालाल हत्याकांड को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उसमें आतंकी संगठन आइएसआइएस से कनेक्शन होने के संकेत मिल रहे हैं।

कातिलों का तरीका आतंकी संगठनों की करतूतों से मेल खाता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर घटना को गंभीरता से ले रहे हैं, यह जघन्य है। ऐसी घटना बिना किसी नेशनल-इंटरनेशनल कनेक्शन के संभव हो नहीं सकती। यह अनुभव कहता है। सीएम गहलोत ने सर्किट हाउस में जोधपुर से रवाना होने से पहले यह बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *