कथित वीडियो की बरामदगी सबसे बड़ी चुनौती।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती उस वीडियो को बरामद करने की है, जिसके सहारे किशोरी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण होता रहा। डीएनए सैंपलिंग के बाद पुलिस आरोपी सपा नेता के मोबाइल बरामदगी के लिए अदालत से आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगने की तैयारी कर रही है।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी का कहना है कि विवेचना की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों और विधि विषेशज्ञों के सुझाव पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। विवेचना के बारे में ज्यादा कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।