कचहरी नई बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत।
हैदरगजं_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगजं थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की कचहरी नई बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत, बताया जा रहा है मृतक का नाम सुखदेव वर्मा हैदरगंज थाना क्षेत्र पछियाना कुरैया भारी निवासी हैं।कचहरी की नई बिल्डिंग पर हुआ हादसा, कचहरी की नई बिल्डिंग से गिरकर सुखदेव वर्मा नाम के अधेड़ की हुई मौत, किसी की जमानत लेने आया था सुखदेव वर्मा, थाना हैदरगंज के जाना बाजार का रहने वाला था।